शादी के मंडप में हल्दी लगा रहा था आरोपी, पुलिस ने घेरकर पकडा, छह साल से पुलिस को दे रहा था चकमा,

The accused was applying turmeric in the wedding hall, the police surrounded and caught him, he was dodging the police for six years,

दुर्ग 27 मई 2024। हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने शादी के मंडप से धर दबोचा है। आरोपी अपने भाई के शादी कार्यक्रम में पहुंचा था, तभी पुलिस को आरोपी की मौजूदगी की सूचना मिल गई। हल्दी के रस्म के दौरान पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया, पिछले 6 सालों से आरोपी पुलिस को चकमा दे रहा था। जिस वक्त पुलिस आरोपी को पकड़ कर अपने साथ लेकर आई उसे दौरान भी उसके शरीर में हल्दी लगा हुआ था।

दरअसल दुर्ग पुलिस इन दोनों फरार वारंटी की तलाश में जुटी हुई है। इसी क्रम में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि थाना मोहन नगर के अपराध क्रमांक 239/2018 धारा 294, 307, 506, 323, 34 भादवि के प्रकरण में आरोपी दिनेश चौरे पिता प्रेमदास चौरे उम्र 29 साल साकिन ओम नगर उरला दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग न्यायालय पेशी में उपस्थित न होकर लगातार फरार था।

आरोपी का न्यायालय से वारंट जारी हुआ है। जिस संबंध में आरोपी की पतासाजी लगातार की जा रही थी जो आज दिनांक 27.05.2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि उक्त आरोपी अपने भाई की शादी में ओम नगर आया है। सूचना प्राप्त होने पर तत्काल टीम गठित कर आरोपी को पकडने टीम रवाना किया गया। आरोपी को शादी कार्यक्रम से पकड़कर थाना लाया गया बाद स्थायी वारंटी को न्यायालय पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन नगर प्रशि. उप पुलिस अधीक्षक आकांक्षा पाण्डेय, आरक्षक अभिषेक यादव रोमनाथ विश्वकर्मा, एमन चंद्राकर एवं महिला आरक्षक सुनीता भारद्वाज की विशेष भूमिका रही