दो घंटे के अंदर चोरी के आरोपी को किया गया, गिरफ्तार, आरोपी से 100% मसरूका बरामद,भेजा गया जेल

आरोपी के विरुद्ध अलग-अलग थानों में चोरी के 13 प्रकरण

चोरी/नकबजनी/लुट संबंधी अपराधों में आरोपियों के विरुद्ध लगातार बिलासपुर पुलिस की कार्यवाही जारी

बिलासपुर थाना कोनी/ बिलासपुर पुलिस द्वारा चोरी/नकबजनी/लूट करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर  रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर के शहरी तथा सभी ग्रामीण थानो में लगातार चोरी/नकबजनी/लूट संबंधी अपराध करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 23.11.2024 के सुबह 5:45 प्रार्थी शिव निर्मलकर साकिन निरतु ने थाना कोनी में रिपोर्ट दर्ज कराया की रात्रि करीबन 1:00 बजे – 2:00 बजे कोई अज्ञात चोर मेरे किराए के मकान में चोरी कर मंगलसूत्र, फटका मनचली, सोने का टुकड़ा, एक जोड़ी चांदी का पायल, 01 नग चांदी का करधन एवं नगदी रकम जुमला कीमती 31400 रुपए को चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी कोनी द्वारा अलग-अलग पुलिस टीम बनाकर आरोपी की पतासाजी के लिए लगाया गया। अज्ञात आरोपी की पतासाजी दौरान सुबह तुर्काडीह अंडर ब्रिज के पास संदिग्ध हालत में एक व्यक्ति दिखने पर नाम पता पूछने पर अपना नाम छोटू यादव पिता स्व. मनहरण लाल यादव उम्र 29 साल साकिन मुक्तिधाम चौक सरकंडा थाना सरकंडा जिला बिलासपुर कि रहने वाला बताया। संदेही छोटू यादव से चोरी के संबंध में कड़ाई से पुछताछ करने पर बताया कि 22.11.2024 के रात्रि करीबन 10.00 बजे ई-रिक्शा से तुर्काडीह गया, तुर्काडीह से पैदल जाते हुये निरतु अटल आवास में क्वार्टर नंबर 4 में ताला लगा देखकर पत्थर से तोड़कर चोरी किया एवं चोरी के समान को तुर्काडीह ओवरब्रिज के किनारे खाली जगह पर मिट्टी एवं ईट से ढककर छिपा दिया हूं। उक्त संदेही के द्वारा चोरी के सामान का छुपाये स्थान पर जाकर चोरी की मसरूका को निकाल कर पेश करने पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी छोटू यादव के विरुद्ध अपराध धारा सदर का पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर विधिवत् कार्यवाही किया जा रहा है। आरोपी छोटू यादव का CCTNS ICJS के अवलोकन पर चोरी के 13 प्रकरणों का अलग-अलग थाना में दर्ज होना पाया गया है। पुलिस अधीक्षक ने इस बेहतर और प्रभावी कार्यवाही के लिए ज़िले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर और ग्रामीण तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोतवाली श्री अक्षय प्रमोद साबद्रा, थाना प्रभारी नवीन कुमार देवांगन और स्टाफ़ की सराहना की है ।

चोरी/नकबजनी/लुट करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही का उद्देश्य अपराधिक गतिविधि वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाना है।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी नवीन कुमार देवांगन, स.उ.नि. सुरेंद्र तिवारी, आरक्षक विजेंद्र सिंह, दीपक मरावी, चंदन मानिकपुरी का सराहनीय योगदान है।