बिलासपुर/ मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत परमेश्वर पैकरा पिता राजेन्द्र प्रसाद उम्र 38 वर्ष सा डकैईपारा पटना थाना पटना जिला कोरिया
दिनांक 7. 5.2024 की सुबह करीब 6:30 बजे थाना मस्तूरी में फोन से सूचना मिला की ग्राम कर्रा में किसी व्यक्ति ने फरहदा निवासी लोचन धुरी नामक व्यक्ति के गले मे कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दिया है। सूचना पर मौके पर जाकर तस्दीक़ किया गया। ग्राम गतौरा मुख्य मार्ग पर जे के कॉलेज पास रोड में एक व्यक्ति लहू लूहान पड़ा हुआ था , जिसे 108 के माध्यम से तत्काल सिम्स बिलासपुर रवाना किया गया , जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। मौके पर मृतक के पुत्र व प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि मृतक अपने खेत देखने के लिए ग्राम फरहदा से आया हुआ बैकुंठपुर निवासी परमेश्वर पैकरा के द्वारा मृतक के गले मे कुल्हाड़ी मारते हुए कुछ लोग देखे है तथा आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ कर रखा हुआ है।आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर के उनसे पूछताछ किए जाने पर आरोपी द्वारा होटल का पता पूछने के दौरान विवाद होने पर गुस्से में आकर हत्या करने की बात स्वीकार की। आरोपी को आज दिनांक 07.05.24 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
मस्तूरी थाना क्षेत्र में ग्राम कर्रा में हुई हत्या का आरोपी गिरफ्तार
The accused of murder in village Karra in Masturi police station area has been arrested