कोरबा में आजादी की 77 वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास और उमंग के माहौल में संपन्न

The 77th anniversary of independence was celebrated in Korba in an atmosphere of joy and enthusiasm

उद्योग मंत्री श्री लखन देवांगन ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

कोरबा 15 अगस्त 24/ कोरबा में देश की आजादी की 77 वीं वर्षगांठ उमंग और हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि उद्योग,वाणिज्य एवं श्रम मंत्री श्री लखन देवांगन ने फुटबॉल मैदान सीएसईबी कोरबा (पूर्व) में मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहरा कर परेड की सलामी ली। समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया । समारोह में शासकीय सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया गया। मुख्य अतिथि मंत्री श्री देवांगन ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा प्रदेश की जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया।
         कोरबा में स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री श्री लखन देवांगन ने हजारों दर्शकों की उपस्थिति में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। सुरक्षा बलों द्वारा हर्ष फायर किया गया और जिला पुलिस बल, सुरक्षा बल, स्काउट गाइड सीनियर जूनियर डिवीजनों द्वारा आकर्शक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। परेड कमांडरों द्वारा परेड रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ कलेक्टर श्री अजीत वसंत एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी उपस्थित थे। उन्होंने अनेकता में एकता के प्रतीक गुब्बारे आकाश में छोड़े। इसके बाद विभिन्न शालाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक, मनमोहक देशभक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। जिसका दर्शकों द्वारा करतल ध्वनि से स्वागत किया गया ओर कार्यक्रमों का आनंद लिया। समारोह में अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद होने वाले जवानों के परिजनों को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण- समारोह में मुख्य अतिथि श्री देवांगन के करकमलों द्वारा परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृश्ट प्रदर्शन करने वाले दलों को शील्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

परेड में जिला सीआईएसएफ को मिला प्रथम स्थान- 

परेड प्रोफेशनल में प्रथम पुरस्कार सीआईएसएफ, द्वितीय पुरस्कार छत्तीसगढ़ नगर सेना पुरूष, तृतीय पुरस्कार छत्तीसगढ़ नगर सेना महिला तथा सांत्वना पुरस्कार छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल तथा जिला पुलिस बल को दिया गया। परेड नान प्रोफेशनल जुनियर वर्ग में प्रथम स्थान एन.सी.सी. जूनियर डिविजन, द्वितीय एन.सी.सी. जुनियर विंग, तृतीय गाइड दल ने हासिल किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में ब्लू वर्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रथम –

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में ब्लू वर्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसाबाड़ी, द्वितीय स्थान सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीतामढ़ी, तृतीय स्थान निर्मला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसाबाड़ी ने प्राप्त किया।

उत्कृष्ट कर्मी भी सम्मानित-

समारोह में मुख्य अतिथि श्री लखन देवांगन  द्वारा शासकीय कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। जिसमें कार्यालय कलेक्टर, कार्यालय पुलिस अधीक्षक सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा, नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई, अपर कलेक्टर श्री दिनेश कुमार नाग, श्री अनुपम तिवारी, सहित अन्य विभागीय अधिकारी, पार्षदगण, गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में शहरवासी, पत्रकारगण उपस्थित थे।