TFI ने अनिल द्विवेदी को सौंपी हरियाणा ताइक्वांडो संघ के चुनाव की कमान, बतौर पर्यवेक्षक प्रक्रिया पूर्ण कर नेशनल बॉडी को भेजेंगे रिपोर्ट

TFI handed over the command of Haryana Taekwondo Association election to Anil Dwivedi, as observer he will complete the process and send the report to the national body

कोरबा। खेल हित और खिलाड़ियों की प्रगति के लिए सतत समर्पित-प्रयासरत रहने वाले छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के महासचिव एवं भारतीय ताइक्वांडो महासंघ के संयुक्त सचिव अनिल द्विवेदी को एक बार फिर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया (TFI) ने हरियाणा में ताइक्वांडो संघ की स्टेट बॉडी के लिए चुनाव की कमान दी गई है। 16 जून को अंबाला कैंट में होने जा रही नई कार्यकारिणी के चयन के लिए यह चुनाव प्रक्रिया पूर्ण कराने श्री द्विवेदी शुक्रवार को रवाना होंगे।

ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव आरडी मंगेशकर ने हरियाणा स्टेट् ताइक्वांडो संघ के वार्षिक आम सभा एवं चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के महासचिव एवं भारतीय ताइक्वांडो महासंघ के संयुक्त सचिव अनिल द्विवेदी को हरियाणा स्टेट ताइक्वांडो एसोसिएशन के चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी है। हरियाणा ताइक्वांडो संघ का चुनाव अंबाला कैंट स्थित RTC नॉर्थ जोन 10 बी फर्स्ट फ्लोर न्यू टैगोर गार्डन में 16 जून को दोपहर साढ़े 12 बजे आयोजित किया जाएगा। यह महत्वपूर्ण प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न हो, इस पर फोकस करते हुए TFI ने उन्हें पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। उल्लेखनीय होगा कि इसके पूर्व भी ताइक्वांडो फेडरेशन आफ इंडिया ने अनिल द्विवेदी को आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश झारखंड, सहित कई राज्यों के राज्य संघ के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक का दायित्व दिया गया था। दिए गए कार्य को तय मापदंड के अनुसार पूर्ण कर श्री द्विवेदी ने इसकी रिपोर्ट भारतीय ताइक्वांडो महासंघ को सौंपेंगे।