आतंकी हमला: श्रद्धालुओं से भरी यात्री बस पर आतंकी हमला, 10 से ज्यादा लोगों की मारे जाने की आशंका

Terrorist attack: Terrorist attack on a passenger bus full of devotees, more than 10 people feared dead

जम्मू कश्मीर 9 जून 2024। एक बड़े आतंकी हमले की खबर आ रही है। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शिवखोड़ी गुफा तीर्थ स्थल पर तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक यात्री बस पर संदिग्ध आतंकवादियों ने गोलीबारी की। पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. घटना में लोगों के हताहत होने की आशंका है।जानकारी के मुताबिक, संदिग्ध आतंकवादियों के गोलीबारी में 3 लोग मारे गए है। यह आतंकवादियों का वहीं समूह है, जो राजौरी, पुंछ और रियासी के ऊपरी इलाकों में छिपा हुआ है।

बचाव अभियान शुरू किया गया। पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों की टीमें मौके पर पहुंच गईं। बचाव अभियान जारी है। मौके से गोली भी बरामद हुई है। इसके मद्देनजर इलाके की घेराबंदी भी कर दी गई है।

10 के मारे जाने की सूचना

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शिवखोड़ी धार्मिक स्थल से दर्शन करके लौट रहे यात्रियों की बस पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया। आतंकियों की गोलीबारी के बाद ही बस दुर्घटनाग्रस्त हुई। इसमें 10 यात्रियों के मारे जाने की भी सूचना है, हालांकि अभी तक इस मामले में कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।