दंतैल हाथी का आतंक,घर के दरवाजे-खिड़की तोड़े, ग्रामीणों में दहशत

Terror of tusker elephant, doors and windows of houses broken, villagers terrified

छत्तीसगढ़ के पांडुका वन परिक्षेत्र के ग्राम तौरेंगा वा मुरमुरा  में हाथियों का आतंक जारी है। बीती रात हाथियों के दल से बिछड़े एक दंतैल हाथी ने दो मकानों को तोड़ा और साथ ही घर के अंदर रखे सामान को भी नुकसान पहुंचाया है ।मिली जानकारी के मुताबिक गांव तौरेंगा वा मुरमुरा में अपने दल से बिछड़े एक दंतैल हाथी ने गांव में जमकर उत्पात मचाया। उसने ग्रामीणों के मकानों को नुकसान पहुंचाया। घर मे रखे चावल और बाड़ी में केला  को खा लिए। हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई।दो घर के दरवाजे और खिड़की को भी दंतैल ने तोड़ा। बता दे ग्रामीणों  दंतैल के आने से भारी दहशत  में है