मोहला ,04 दिसंबर 2024। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के नगर पालिका एवं पंचायतो में आगामी आम निर्वाचन 2024-25 के मतपत्रों के मुद्रण हेतु मुहरबंद निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा फार्म जिसका लागत 100 है, कलेक्टर कार्यालय में किसी भी दिन कार्यालयीन समय में प्राप्त किया जा सकता है।
निर्धारित फार्म में निविदा कलेक्टर कार्यालय में दिनांक 19 दिसंबर को अपराह्न 3 बजे तक प्राप्त किया जा सकता है। निविदा 19 दिसम्बर को ही शाम 4 बजे उपस्थित निविदाकारों एवं उनके प्राधिकृत प्रतिनिधियों के समक्ष खोली जाएगी। मुद्रण के लिए कागज कलेक्टर कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। निविदा से संबंधित अन्य विस्तृत जानकारी कलेक्टर कार्यालय में, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, स्थानीय निर्वाचन से संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है। मतपत्रों के मुद्रण हेतु पंचायत एवं नगर पालिका के लिए अलग-अलग निविदा प्रस्तुत करना होगा।