एक सप्ताह में किसान पंजीयन के कार्यों को पूरा करें तहसीलदार

Tehsildar should complete the work of farmer registration within a week


कम प्रतिशत होने पर संबंधित तहसीलदारो के वेतन रोकने की जाएगी कार्यवाही

कलेक्टर ने तहसीलवार कार्यों की समीक्षा की

कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने समय सीमा की बैठक के पश्चात तहसीलवार लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वे फरवरी माह तक के लंबित प्रकरणों का निराकरण एक अप्रैल से पूर्व करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने सीमांकन, बटांकन और अन्य राजस्व के लंबित प्रकरणों को निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने किसान पंजीयन के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलदारों को पटवारियों के सहयोग से किसान पंजीयन के लंबित कार्य को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कम प्रतिशत वाले तहसील को चिन्हांकित कर संबंधित तहसीलदारों के वेतन रोकने की कार्यवाही की हिदायत दी है। उन्होंने सभी अनुभाग के एसडीएम को तहसीलवार किसान पंजीयन के कार्य को