Balco के परसाभाठा बजरंग चौक तक सड़क चौड़ीकरण सर्वे के लिए दल का गठन

Team formed for road widening survey till Balco's Parsabhatha Bajrang Chowk

कोरबा,15 अप्रैल 2024। कलेक्टर अजीत वसंत ने परसाभाठा बालको से बजरंग चौक तक सड़क चौड़ीकरण सर्वे किए जाने एवं प्राक्कलन तैयार किए जाने हेतु दल का गठन किया है।

कलेक्टर द्वारा गठित दल में अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) कोरबा, अपर आयुक्त नगर पालिक निगम कोरबा, जिला परिवहन अधिकारी, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन अभियंता छग रा वि वितरण कम्पनी कोरबा, अनुविभागीय अधिकारी (विद्युत/यांत्रिकी) शामिल है।