चुनाव ट्रेनिंग से लौट रहे शिक्षक हुए हादसे का शिकार, ट्रक ने मारी टक्कर, प्रशिक्षण के बाद लौट रहे थे प्रधान पाठक

Teachers returning from election training met with an accident, a truck hit them, the principal was returning after the training

बिलासपुर 27 अप्रैल 2024। चुनाव ड्यूटी से लौट रहे एक शिक्षक जहां हादसे का शिकार हो गये, तो वहीं दूसरी तरफ से चुनाव प्रशिक्षण से लौट रहे एक और शिक्षक को वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। घटना में रामविलास कहार नाम के शिक्षक की जान चली गयी। जानकारी के मुताबिक रामविलास कहार कोटा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला खोगसरा में पदस्थ थे। चुनाव कार्य के मद्देनजर उनका प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है, जिसके तहत शिक्षक को बोदरी चकरभाठा बिलासपुर में चुनाव प्रशिक्षण चल रहा था।

शुक्रवार को भी वो चुनाव प्रशिक्षण के लिए बोदरी,चकरभाठा गये थे। शाम चार बजे चुनाव प्रशिक्षण के बाद वो वापस बिलासपुर लौट रहे थे। रात करीब 8 बजे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। घटना में मौके पर ही शिक्षक की मृत्यु हो गयी।

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शनिवार को पोर्टमार्टम के बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिजनों के मुताबिक प्रधान पाठक रामविलास कहार के घर से स्कूल की दूरी 70 से 80 किलोमीटर है। लौटने के दौरान घर से करीब 7 किलोमीटर दूर, उनकी बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी।