शिक्षक सस्पेंड: BEO की रिपोर्ट पर संयुक्त संचालक ने किया सस्पेंड, जानिये क्या है मामला

Teacher suspended: Joint Director suspended on the report of BEO, know what is the matter

रायपुर 13 नवंबर 2024। शिक्षक को संयुक्त संचालक ने सस्पेंड कर दिया है। शिक्षक का नाम राजेंद्र मारकण्डे है। बीईओ के प्रस्ताव पर रायपुर संयुक्त संचालक ने ये कार्रवाई की है। शिक्षक राजेंद्र मारकण्डे पर शराब पीकर छात्रावास आने का गंभीर आरोप था। दरअसल 30 अक्टूबर को छात्रावास का इस्पेक्शन किया गया था।

इंस्पेक्शन के दौरान छात्रावास अधीक्षिका हुमेश्वरी बिसेन के पति राजेंद्र मारकणेड शराब के नशे में मिला। राजेंद्र मारकण्डे शिक्षक एलबी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छिबर्रा पिथौरा में पदस्थ थे। इस मामले में बीईओ ने जांच की थी। जांच रिपोर्ट संयुक्त संचालक को भेजी गयी, जिसके आधार पर शिक्षक को सस्पेंड किया गया।