प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल के हाथों सम्मानित हुए शिक्षक श्रीकांत

Teacher Shrikant honored by state president Manish Aggarwal

कोरबा/मारवाड़ी युवा मंच छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष का दर्री जमनीपाली मंच साथियों के साथ सुदूर वनांचल क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गढ़ कटरा जाना हुआ।इस विद्यालय के शिक्षक श्रीकांत जी एवं अजय कोसले जी अपनी मेहनत और लगन से विद्यालय की पहचान पूरे कोरबा जिले में बना दी।सोशल मीडिया के माध्यम से कई लोग श्रीकांत जी से जुड़ते गए।और विद्यालय,विद्यालय के बच्चों एवं ग्राम वासियों के उत्थान के लिए हमेशा प्रयासरत रहते है।उनकी जरूरत की चीजों को पूरा करने में,किसी का घर बनाने में,श्रीकांत जी का पूर्ण योगदान रहता है।उनके कार्यों से मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश मनीष अग्रवाल काफी प्रभावित रहते है।

एक कार्यक्रम में उपस्थित होकर मनीष अग्रवाल ने विद्यालय के शिक्षक श्रीकांत एवं अजय कोसले का प्रांतीय अध्यक्षीय पिन सम्मान प्रदान किया गया।मनीष अग्रवाल ने कहा कि जो अच्छे कार्य करते है समाज को एक नई दिशा दशा प्रदान करते है उन्हें प्रांतीय सम्मान दिया जाता है। इस अवसर पर प्रांतीय संयुक्त मंत्री सुमित अग्रवाल ने कहा कि दोनों शिक्षकों से जीवन में काफी कुछ सीखने को मिलता है।इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष मनीष अग्रवाल के साथ,प्रांतीय संयुक्त मंत्री सुमित अग्रवाल,प्रांतीय संयोजक अंजय अग्रवाल,प्रांतीय सहसंयोजक विकास अग्रवाल,शाखा अध्यक्ष पारस अग्रवाल,शाखा सचिव अक्षत अग्रवाल,गौ सेवा प्रभारी सुमित अग्रवाल,सरपंच,सचिव एवं विद्यालय के सभी बच्चे,समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।शिक्षकगणों ने इस सम्मान के लिए प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल का आभार व्यक्त किया।