न्योता भोजन : शिक्षक ने दिया न्योता भोज, बच्चों को परोसी खीर-पूड़ी के साथ अंगूर केला और मिठाई

Teacher invited for a feast, served Kheer-Puri with grapes, banana and sweets to the children

कोरबा दर्री/सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर न्योता भोज का आयोजन शुरू किया गया है. इसके तहत बुधवार 13 मार्च को दर्री में,शास.प्राथमिक शाला जेलगांव संकुल स्याहीमुड़ी, में न्योता भोज का आयोजन किया गया और  स्कूलों में बच्चों को खीर, पूरी ,सब्जी केला ,अंगूर और मिठाइयां समेत कई विशेष व्यंजन उनके थाली में परोसे गए.

तब बच्चों को मध्यान्ह भोजन के तहत केवल दाल, सब्जी, चावल परोसी जाती थी, लेकिन अब इन स्कूलों के बच्चों को स्वादिष्ट और पोषणयुक्त भोजन परोसने के लिए न्योता भोज की शुरुआत की गई है.

खास बात यह है कि इस न्यौता भोजन व्यवस्था करने वाले में प्रधान पाठक श्री संतोष कुमार कर्ष, समाजसेवी श्रीमती सावित्री यादव,सीएसी द्वय श्री अरविन्द पाटले,श्री पवन दास मानिकपुरी , जमनीपाली के प्रधान पाठक श्री मुकेश कुमार कैवर्त के द्वारा किया गया।

खीर-पूड़ी व मिठाई खाकर बच्चे हुए खुश

इस न्योता भोज में स्कूली बच्चों के अलावा गांव के गणमान्य नागरिक, आसपास स्कूल के शिक्षकगण आदि भी आमंत्रित किये गये थे। वे सब भी बच्चों के साथ बैठकर न्योता भोज किये। सभी बच्चों को प्रधान पाठक श्री संतोष कुमार कर्ष ,शिक्षक समाजसेवी ने उनके पसंद के व्यंजन पूछे और परोसते हुए मिठाई, खीर-पूड़ी, फल दिए। भोजन करते समय बच्चों के चेहरे पर खुशियां झलक रही थी और दोबारा-तिबारा मांगकर अपने पसंद के व्यंजन खा रहे थे

क्या है न्योता भोज और कैसे दे सकते हैं योगदान

जो व्यक्ति छात्रों को भोजन कराना चाहते हैं, उन्हें इसकी जानकारी पूर्व में ही देनी होगी। उस दिन विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन के स्थान पर संबंधित व्यक्ति अथवा संस्था द्वारा न्योता भोज कराया जाएगा, अर्थात जिस दिन स्कूलों में न्योता भोज परोसा जाएगा उस दिन मध्यान्ह भोजन का वितरण नहीं होगा। व्यक्ति या संस्था विभिन्न त्यौहारों या अवसरों जैसे वर्षगांठ, जन्मदिन, विवाह और राष्ट्रीय पर्व आदि पर छात्रों को भोजन करा सकते है।

इस न्यौता भोजन में कार्यक्रम का उद्घाटन कटघोरा बीईओ श्री आई पी कश्यप जी,नोडल प्राचार्या श्रीमती फरहाना अली के द्वारा किया गया इस अवसर पर पड़ोसी विद्यालय के प्रधान पाठक श्रीमती अन्नपूर्णा शर्मा, श्रीमती सुभद्रा साहू , श्री संजीव जायसवाल, श्री संजय सोनी, विद्यालय के शिक्षिका श्रीमती अनिता पटेल, श्रीमती शीला टोप्पो एवं अभिभावक गण उपस्थित थे।