21 जुलाई को होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024, व्यापम ने जारी किया नोटिफिकेशन

Teacher Eligibility Test 2024 will be held on 21st July, Vyapam issued notification

रायपुर,23 फरवरी । छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षकों के 33 हजार पदों पर भर्ती होने वाली है। इसके लिए राज्य सरकार ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब 21 जुलाई को टीईटी 2024 की परीक्षा होगी। स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के निर्देश के बाद विभाग ने छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा लेने के संबंध में विज्ञप्ति जारी की है। इस संबंध में व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 7 मार्च से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। 7 अप्रैल तक टीईटी 2024 के लिए आवेदन कर पाएंगे। इसके बाद 21 जुलाई को परीक्षा आयोजित होगी।