सूदखोरी केस में शिक्षक गिरफ्तार: पैसे चुकाने के बावजूद सूद की एक्स्ट्रा रकम मांग रहा था शिक्षक, नहीं देने पर उठा ली थी बाइक, दी थी धमकी

Teacher arrested in usury case: Despite paying the money, the teacher was demanding extra interest, took away the bike and threatened when the money was not paid

सारंगढ़ 8 जनवरी 2025। सारंगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सूदखोर शिक्षक सहित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि सूदखोर शिक्षक ने अपने एक सहयोगी के साथ ब्याज का पैसा नहीं चुकाने पर युवक के घर से मोटरसाइकिल उठा ली थी।

इस मामले में दीपक चौहान ने सरसींवा थाने में शिकायत की थी। शिक्षक शंभू नारायण बंजारे तथा एक अन्य आरोपी कमल किशोर दुबे के खिलाफ पुलिस ने अब कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। सरसींवा पुलिस ने छत्तीसगढ़ ऋण संरक्षण अधिनियम के तहत यह कार्रवाई की है

दरअसल दीपक चौहान सरसीवा निवासी के द्वारा थाने में एक लिखित आवेदन दिया कि, वह शंभू नारायण बंजारे से रकम की आवश्यकता पड़ने पर 1 साल पहले 96 हजार रुपए लिया था। रकम को प्रार्थी के द्वारा आरोपी को वापस कर दिया गया था, परंतु आरोपी के द्वारा प्रार्थी को 15% की ब्याज दर से 196000 देनदारी का स्टांप पेपर में लिखा पढ़ी करा लिया था।

ब्याज के रकम ₹100000 को देने के लिए आरोपी के द्वारा अपने साथी आरोपी कमल किशोर दुबे के साथ मिलकर प्रताड़ित करने लगा और रकम नहीं देने के कारण प्रार्थी का नया मोटरसाइकिल को शंभू नारायण बंजारे के कहने पर कमल किशोर दुबे के द्वारा प्रार्थी के घर से उठाकर ले गया था।

धमकी दिया गया था कि, ब्याज कर का वापस नहीं करने पर, तुम्हारे घर में ताला लगवा देंगे। यही नहीं तीन नग ब्लैंक चेक साइन करा कर रख लिया था । प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध थाना सरसीवा में अपराध क्रमांक 09/25 अंतर्गत धारा 308(2),3(5) BNS तथा धारा 4 छत्तीसगढ़ ऋणियों के संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद का विवेचना में लिया गया ।

विवेचना के दौरान दोनों आरोपियों को पुलिस अपेक्षा में लेकर पूछताछ करने पर 15% के ब्याज दर से ऋण देना बताएं, आरोपियों से प्रार्थी का एक मोटरसाइकिल और लिखा पढ़ी वाला स्टांप पेपर के साथ ही साथ ब्लैंक चेक को बरामद किया गया है तथा अन्य व्यक्तियों के भी ब्लैंक चेक, पासबुक,एटीएम कार्ड भी दोनों आरोपियों के पास से जप्त किया गया है । जिनके बारे में विवेचना की जा रही है । दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु कोर्ट में प्रस्तुत किया गया।