सड़क हादसे में शिक्षक और बाबू की गयी जान, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर

सड़क हादसे में शिक्षक और बाबू की गयी जान, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर

देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में दो कर्मचारियों की जान चली गयी। हादसा उस वक्त हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में शिक्षक और बाबू सहित दो लोगों की मौत हो गयी। शिक्षक का नाम अजय भारद्वाज है, जो बेमेतरा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ थे।

जानकारी के मुताबिक देर रात अजय भारद्वाज अपने परिचित बेमेतरा जिला न्यायालय में पदस्थ बाबू के साथ जा रहे थे। इसी दौरान कोबिया चौक के पास बाइक को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना में दोनों की मौके पर ही जान चली गयी।

इधर घटना के बाद तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट मके लिए पहुंचाया। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।