मॉक ड्रिल में आगजनी से बचने के गुर सिखाए

Teach the tricks to avoid fire in mock drill

 कोरबा/अग्नि सुरक्षा जन-जागरुकता अभियान कार्यक्रम के तहत दिनांक 31-05-2024 को पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा आग लगने की बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए उनके निर्देश पर विशेष अग्नि सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है।  इसी कड़ी में थाना/चौकी के द्वारा अग्निशमन विभाग के साथ मॉक ड्रिल का आयोजन किया  गया है।  

     

कोरबा पुलिस के द्वारा  थाना दर्री और पाम मॉल थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दुकान संचालकों और आम नागरिक को बुला कर अग्नि सुरक्षा के संबंध में मॉक ड्रिल का आयोजन अग्नि शमन विभाग की टीम के द्वारा किया गया।


          
मॉक ड्रिल में आग लगने पर क्या सावधानी बरतनी है, कैसे बचाव करना है और क्या करना है क्या नहीं करना है बताया गया।मॉक ड्रिल में घर, रसोई, दुकान, कार्यालय, पैरावट, गैस सिलेंडर या बाहर कहीं भी आग लगने की स्थिति होने पर काबू पाने के लिये क्या करना है ये बताया गया। दुकानदारों और आम जनता के द्वारा पुलिस और अग्निशमन विभाग को जागरूक करने के लिए साधुवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *