छत्तीसगढ़ विजन @2047 के निबंध लेखन प्रतियोगिता में जिले के बीकन इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा तारिणी दीवान हुई चयनित

Tarini Diwan, a student of the district's Beacon English Higher Secondary School, was selected in the essay writing competition of Chhattisgarh Vision @2047

कोरबा -: छत्तीसगढ़ को 2047 तक विकसित राज्य बनाने के उद्देश्य

को साकार करने के लिए राज्य नीति आयोग, उच्च शिक्षा विभाग तथा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ‘अमृतकालः छत्तीसगढ़ विजन 2047’ दस्तावेज तैयार किया गया, जिसका उद्देश्य राज्य के सभी क्षेत्रों का तीव्र विकास सुनिश्चित करना है। इसके लिए सभी युवा नागरिकों विद्यार्थियों से सुझाव लेने के लिए राज्य के समस्त महाविद्यालय और शासकीय एवं अनुदान प्राप्त तथा निजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए दिनांक 18 जुलाई 2024 को निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

जिसमें कोरबा जिले के पांच विद्यार्थियों का निबंध को आयोग द्वारा चयनित किया गया है। जिसमें कु. आस्था यादव (पोड़ी उपरोड़ा), नमन सिंह (करतला), बीकन इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल 12वीं कक्षा की छात्रा कु. तारिणी दीवान, गणेशी (कटघोरा) एवं आदित्य वैष्णव (कोरबा) को आयोग द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। आपको बता दें कि 29 जुलाई 2024 को लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम बिलासपुर में सभी चयनित विद्यार्थियों के बीच संभाग स्तरीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन होना था। जिसे किसी कारण से अगली तिथि तक स्थगित कर दिया गया है। इस आशय की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा दिया गया है।