तखतपुर  पुलिस द्वारा क्षेत्र मे अवैध कार्य करने वाले के विरूद्ध विशेष अभियान प्रहार के तहत लगातार की जा रही कार्यवाही…

तखतपुर  पुलिस द्वारा क्षेत्र मे अवैध कार्य करने वाले के विरूद्ध विशेष अभियान प्रहार के तहत लगातार की जा रही कार्यवाही...

 बिलासपुर  /थाना तखतपुर  पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) के द्वारा जिले में अवैध कारोबार करने वालो एवं अपराधों मे संलिप्त फरार आरोपियो को जल्द से जल्द विशेष अभियान प्रहार के तहत तत्काल आरोपी के गिरफतारी एवं कार्यवाही का निर्देश दिया गया। अतिरिक्त पुलिस पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अचर्ना झा, श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्रीमति नूपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हरिश चंद्र टांडेकर के नेतृत्व में टीम द्वारा अवैध कार्य करने वालो एवं फरार आरोपियों के उपर सतत् निगाह रखी जा रही है। इसी क्रम मे आज दिनांक 09-05-2024 को अपराध क्रमांक 236/2024 धारा 4,6,10 छ0ग0 कृषक परीक्षण अधिनियम , 11 घ, पशु कुरता अधिनियम प्रकरण मे प्रयुक्त वाहन क्रमांक CG 10 BJ 9265  के फरार वाहन स्वामी सुरेश साहू पिता स्व0 दाउराम साहू उम्र 38 साल निवासी लारीपारा थाना कोटा जिला बिलासपुर को गिरफतार कर पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया, जिन्होने अपना जूर्म स्वीकार किया, प्रकरण में गिरप्तार आरोपी नाजिम शाह द्वारा अपने मेमोरण्डम में वाहन स्वामी एवं मवेशी व्यापारी के साथ मिलकर, मवेशी को कटिंग हेतु बुचडखाना ले जाना बताया था, प्रकरण सदर में आरोपी सुरेश साहू के विरूद्ध अपराध सबूत पाए जाने से आरोपी को दिनांक 09.05.2024 को विधिवत गिरप्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है।
             कार्यवाही मे प्रधान आरक्षक धमेन्द्र शर्मा, आशीष वस्त्रकार, प्रकाश ठाकुर,आकाश निषाद, मयाराम भैना, ओकांर राजपूत, सुनील सूर्यवंशी, संदीप कश्यप एवं अन्य पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *