T20 World Cup : टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया

t20 world cup : Team India defeated Pakistan

भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा मैच

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 19वां मैच भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला काफी लो स्कोरिंग और रोमांचक रहा। इस मैच का नतीजा आखिरी ओवर में जाकर निकला, जहां टीम इंडिया ने बाजी मारी। बता दें टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ ये भारत की 7वीं जीत है। वहीं पाकिस्तान की टीम भारत को टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक 1 बार ही हरा सकी है।

टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच ये 8वां मैच था। इस दौरान टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर रिकॉर्ड 7वीं जीत हासिल की। इसी के साथ टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप मे एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है। इस लिस्ट में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें दूसरे नंबर पर हैं। पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 मैच जीते हैं और श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 6 बार धूल चटाई है।