महासमुंद पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 2 दिनों में नगदी सहित 70 लाख रूपये के सामान बरामद,चेकिंग के दौरान कार में मिले कैश ही कैश….

रायपुर 11 अक्टूबर 2023। चुनाव आचार संहिता लगते ही प्रदेश में पुलिस अलर्ट मोड पर आ गयी है। लगातार चेकपोस्ट पर गाड़ियों की चेकिंग हो रही है। इसी दौरान महासमुंद पुलिस ने पिछले 2 दिनों में करीब कैश के साथ ही 70 लाख रूपये के सामान बरामद किये हैं। दरअसल अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट एन एच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग चल रही थी। चेक पोस्ट पर ओडिशा की ओर से आ रही संदिग्ध वाहन मारूति स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG 04 NL 0205 को रोककर चेक किया गया।

वाहन में तीन व्यक्ति भूपेन्द्र देवांगन, दीपक कुमार शर्मा, अमरदीप सिंह सवार थे। पूछताछ करने पर बीच सीट मे रखे हुए बैग के अंदर से भारतीय करंसी नोट बरामद किया गया, जिसमें भारतीय करंसी नोट 500 रूपये के कुल 586 नोट कुल 293000 रूपये, भारतीय करंसी नोट 200 रूपये के कुल 405 नोट कुल 81000 रूपये, भारतीय करंसी नोट 100 रूपये के कुल 200 नोट कुल 20000 रूपये सहित कुल 394000 रूपये बरामद किया गया।

बरामद रूपये के संबंध में कागजी दस्तावेज नही होना बताया जिस पर गवाहो के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहन नगद राशि एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन एक मारूती स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG 04 NL 0205 कीमती 200000 रूपये को जप्त कर धारा 102जा.फौ. के तहत कार्यवाही किया गया है।नगदी रकम 394000 रूपये एवं एक मारूती स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG 04 NL 0205 कीमती 200000 रूपये जुमला कीमती 594000 रूपये जब्त किया गया।

इससे पहले भी महासमुंद पुलिस ने कोमाखान थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तर्राजीय चेक पोस्ट टेमरीनाका छत्तीसगढ़-ओड़िसा बॉर्डर के पास संदिग्ध वाहनो की चेकिंग में बड़ें पैमाने पर चांदी के जेवर बरामद कर जब्त किये थे। पुलिस की इस कार्रवाई में करीब 23 लाख रूपये के चांदी के जेवर पुलिस पार्टी ने पकड़ा था।