कोरबा के सभी ब्लॉक मुख्यालय में होंगे स्वीप के कार्यक्रम

Sweep programs will be held in all the block headquarters of Korba

कोरबा 26 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने 27 अप्रैल शनिवार को शाम 05 बजे जिला स्तरीय स्वीप बाइक रैली का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर से किया जाएगा। इसी तरह जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन में बाइक रैली तथा अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। ब्लॉक मुख्यालय कटघोरा में 29 अप्रैल को शाम 04ः30 बजे जेंजरा चौक से स्वामी आत्मानंद स्कूल कटघोरा तक बाइक रैली, पाली में 30 अप्रैल को शाम 04 बज,े पोड़ी-उपरोड़ा में 01 मई को शाम 04 बजे, कोरबा में 02 मई को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खदान क्रमांक 04 एवं 05 रजगामार में शाम 04 बजे तथा जनपद पंचायत करतला में 03 मई को शाम 04 बजे से बाइक रैली का आयोजन किया गया है। स्वीप नोडल अधिकारी श्री संबित मिश्रा ने आम नागरिकों से स्वीप की गतिविधियांे में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है।