ग्राम पंचायतों में स्वीप की गतिविधियां की गई आयोजित

कोरबा 30 अप्रेल 2024/  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत के निर्देशन एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री संबित मिश्रा सीईओ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में युवा, महिला, पुरूष सहित स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राओं द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु नुक्कड़-नाटक, रैली, नारा-लेखन, निबंध, भाषण, मेहंदी प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण जैसे अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।


इसी कड़ी में जनपद पंचायत पाली के सीईओ श्री भूपेन्द्र सोनवानी की उपस्थिति में ग्राम पंचायत पुलालीकला में ग्रामीण महिला पुरूषों के लिए शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा गांवों में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इसी प्रकार सीईओ जनपद पंचायत पोड़ी-उपरोड़ा श्री खगेश निर्मलकर की उपस्थिति में ग्राम पंचायत कोरबी में एनआरएलएम के कैडर एवं जनपद पंचायत के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान शत-प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई गई तथा जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों से लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई।


सीईओ जनपद पंचायत कोरबा श्रीमती इंदिरा भगत द्वारा ग्राम अखरापाली में मतदान केंद्र परिसर में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जागरूकता रैली निकाली गई। इसी प्रकार ग्राम बरीडीह एवं कटबितला में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया।