पाली, छुरी, बांकीमोंगरा और दीपका में शपथ ग्रहण समारोह भव्य रूप से संपन्न

Swearing-in ceremonies were held grandly in Pali, Chhuri, Bankimongra and Dipka

उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा की उपस्थिति में अध्यक्षों ने ली शपथ

कोरबा, 02 मार्च 2025 | नगरीय निकाय चुनाव के बाद पाली, छुरी, बांकीमोंगरा और दीपका में नवनिर्वाचित अध्यक्षों ने विधिवत शपथ ग्रहण किया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष श्री मनोज शर्मा और विधायक श्री प्रेमचंद पटेल भी मौजूद थे।


नगर पंचायत पाली: अध्यक्ष अजय जायसवाल ने ली शपथ

नगर पंचायत पाली में एसडीएम श्रीमती सीमा पात्रे ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री अजय जायसवाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष श्री मनोज शर्मा की उपस्थिति से कार्यक्रम को विशेष सम्मान प्राप्त हुआ।


नगर पंचायत छुरी: पद्मिनी प्रीतम देवांगन बनीं अध्यक्ष

नगर पंचायत छुरी में नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती पद्मिनी प्रीतम देवांगन को एसडीएम कटघोरा श्री रोहित सिंह ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री मनोज शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने सभी को बधाई दी।


नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा: सोनी झा ने ली अध्यक्ष पद की शपथ

बांकीमोंगरा में नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सोनी झा को एसडीएम कटघोरा श्री रोहित सिंह ने शपथ दिलाई। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष श्री मनोज शर्मा ने नगर विकास की प्रतिबद्धता दोहराई और सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई दी।


नगर पंचायत दीपका: अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत ने संभाला पद

दीपका में नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री राजेंद्र राजपूत को भी एसडीएम कटघोरा श्री रोहित सिंह ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री मनोज शर्मा उपस्थित रहे और उन्होंने नगर के विकास के लिए भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।


मंत्री लखनलाल देवांगन और भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा ने दी शुभकामनाएं

उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने सभी नवनिर्वाचित अध्यक्षों को बधाई देते हुए कहा कि नगर निकायों में विकास की गंगा बहेगी। उन्होंने “ट्रिपल इंजन सरकार” की ताकत का जिक्र करते हुए बताया कि राज्य और केंद्र सरकार के सहयोग से नगरों के हर वार्ड में समुचित विकास होगा।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री मनोज शर्मा ने भी नवगठित नगर सरकारों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि भाजपा के नेतृत्व में नगरीय विकास को नई दिशा मिलेगी।

नगरों के सुव्यवस्थित विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध

पाली, छुरी, बांकीमोंगरा और दीपका के नवनिर्वाचित अध्यक्षों ने जनता के हित में कार्य करने का संकल्प लिया। यह शपथ ग्रहण समारोह नगरों के सुनियोजित और समुचित विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे।