सागौन बाड़ी में मासूम की हत्या के मामले में मां पर संदेह, कल अस्पताल के बहाने बच्चों को लेकर घर से निकली थी मालती

Suspicion on mother in case of murder of innocent child in Sagoun Bari, yesterday Malti had left the house with children on the pretext of hospital.

कोरबा 22 फरवरी I कोरबा गोकुल नगर और खरमोरा के मध्य स्थित सागौन बाड़ी में मिली शिशु की लाश के मामले में मां पर ही संदेश जताया जा रहा है। कल से महिला घर से फरार है जबकि उसका पति बीमार होने के कारण पहले से ही अस्पताल में भर्ती है I बीती रात शहर के नजदीक जंगल में मिली बच्चे की लाश के मामले में उसकी मां पर ही संदेश जताया जा रहा है।

बताया जाता है कि कल सुबह लगभग 7:00 बजे मालती चौहान अपने बेटे शिवा को अस्पताल जाने के नाम पर लेकर निकली और फिर ना वो लौटी ना उसका बच्चा शिवा जिंदा वापस घर लौट सका। जंगल में मिली शिवा की लाश को देखकर पुलिस ने पाया कि उसकी हत्या कर दी गई है। दादर खरमौरा गोकुल नगर और आसपास की अन्य बस्तियों में पुलिस सक्रिय होकर किसी के गायब बच्चों के विषय में जानकारी हासिल करती रही और मृत शिशु का फोटो दिखाकर उसकी शिनाख्त का प्रयास किया जाता रहा। अंततः पुलिस को सफलता मिली।

पता चला कि खरमोर निवासी गणेश और मालती चौहान रोजी मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं इनका ही एक बेटा शिव चौहान है जिसका शव जंगल में पाया गया। पड़ोसियों से पता चला है कि मालती चौहान कल यानी बुधवार की सुबह 7:00 बजे अपने बेटे शिव को पड़ोसियों से यह कह कर घर से निकली थी कि वह अस्पताल जा रही है जहां उसका पति पिछले चार दिनों से भर्ती है। पड़ोसियों से मिली जानकारी और मालती के घर में ताला बंद होने और उसके अदृश्य रहने के कारण पुलिस को संदेह है कि मालती या तो स्वयं अपने बेटे की कातिल है अथवा उसे यह पता है की शिव को आखिर मारा किसने ?