खबर : निलंबित IAS रानू साहू को मिली जमानत, सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम राहत

Suspended IAS Ranu Sahu gets bail, gets interim relief from Supreme Court

रायपुर 8 जुलाई 2024। निलंबित IAS रानू साहू को बड़ी राहत मिली है। रानू साहू को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। रानू साहू की तरफ से मुकुल रोहतगी ने पैरवी की है। रानू साहु के अलावे दीपेश टांक को भी जमानत मिल गयी है। हालांकि ये अंतरिम राहत है। दोनों कीा 7 अगस्त तक के लिए दोनों की जमानत मंजूर की गयी है।