अनुपूरक बजट पारित: जानिये किन-किन मदों में खर्च होंगे 13487 करोड़ रुपये, वित्त मंत्री बोले, अपनी कमिटमेंट की तरफ लगातार बढ़ रहे हैं

Supplementary budget passed: Know on which items Rs 13487 crore will be spent, Finance Minister said, we are continuously moving towards our commitment.

रायपुर 6 फरवरी 2024। 13487 करोड़ का अनुपूरक बजट आज सदन में पारित हो गया। वित्त मंत्री के तौर पर ओपी चौधरी का ये पहले अनुपूरक बजट था। बजट पारित होने के बाद खुशी का इजहार करते हुए ओपी चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र की यही सबसे बड़ी ताकत है, कि छोटे से गांव से निकलकर आज मैं प्रदेश के सबसे बड़े पंचायत में सबसे बड़ी सदन में लोकतंत्र की इस मंदिर में पहुंचकर अपना पहला अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया। अनुपूरक बजट सर्वसम्मति से पारित हुआ। उन्होंने कहा कि ये अनुपूरक बजट का 2023 -24 के लिए है।

अनुपूरक बजट का साइज 13487 करोड़ का है। उन्होंने कहा कि इसमें सबसे बड़ा काम कृषक उन्नति योजना का होगा। किसानों के लिए इस अनुपूरक में 12000 करोड़ का प्रावधान किया गया है। किसान भाइयों के हित के लिए ये बड़ा हितकारी कदम है। प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी महत्वाकांक्षी योजना “जनमन योजना” जिसके अंतर्गत हमारे विशेष रूप से पिछड़ी जनजाति के लोगों की कनेक्टिविटी के लिए 200 करोड़ का प्रावधान किया गया है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका के लिए 195 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है।