पुलिस अधीक्षक ने ली क्राइम मीटिंग,  अवैध कारोबार,नशा,जुआ,सट्टा,कबाड़ और डीजे एवं ध्वनि प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण कर कड़ाई से कार्यवाही करने के निर्देश….

Superintendent of Police held a crime meeting, instructed to take strict action by effectively controlling illegal business, drug abuse, gambling, betting, junk, DJ and noise pollution.

सभी थाना एवं चौकी प्रभारी को माननीय सीएम मीटिंग संबंधी, आगामी त्यौहारो और अपराध निकाल के लिये दिये गए आवश्यक निर्देश

पीपीटी के माध्यम से ज़िले के आपराधिक आँकड़ों कि करी गई समीक्षा

कोरबा /दिनांक 20/09/2024 को पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी द्वारा पुलिस कार्यालय के कॉन्फ्रेंस रूम में सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना-चौकी प्रभारियों की बैठक ली गई। ये मीटिंग माननीय सीएम मीटिंग में दिये निर्देशों को बताने, आगामी त्यौहारो की तैयारी और अपराध, मर्ग, शिकायत निकाल को ध्यान में रखते हुए ली गई थी।

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पीपीटी के माध्यम से थानों में पेंडिंग अपराध, शिकायत, मर्ग और चालान की समीक्षा की और विवेचना का स्तर उन्नयन करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार जैसे नशा, जुआ, सट्टा, कबाड़ और डीजे एवं ध्वनि प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण कर कड़ाई से कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

उन्होंने आगामी नवरात्र और अन्य त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिये थाना स्तर पर की जाने वाली कार्यवाहियों हेतु भी निर्देश दिये, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके। इस हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शांति समिति की बैठक जिला स्तर पर तथा थाने स्तर पर आयोजित करने के लिये भी निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा क़ानून व्यवस्था से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए बताया गया। और लगातार पैदल पेट्रोलिंग, 185 एम वी ऐक्ट की कार्रवाई एवं स्थाई वारंट तामीली के संबंध में निर्देश दिए। अभियान स्तर पर बदमाशों और असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही करने के बारे में भी बताया गया। मीटिंग में अभियक्ति एप का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार और सजग कोरबा अभियान चलाने के लिए बताया गया। क्राईम मीटिंग में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारीगण, थाना, चौकी प्रभारी, रक्षित निरीक्षक, व विभिन्न शाखा प्रभारी उपस्थित रहे ।