अचानक हवा में लड़खड़ाया हेलीकाप्टर…नेता जी के चढ़ने से ठीक पहले हुआ क्रैश….

Suddenly the helicopter started faltering in the air…crashed just before the leader boarded it…

रायगढ़ 3 मई  2024 जिले के महाड में शिवसेना (UBT) नेता सुषमा अंधारे को सभा में ले जानेवाला हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. सुषमा अंधारे के हेलीकॉप्टर में चढ़ने से पहले ही हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. जानकारी के अनुसार दोनों पायलट सुरक्षित हैं. वहीं हेलीकॉप्टर क्रैश का वीडियो सोशल मीडिया पर लाइव रिकॉर्ड किया गया है. सुषमा अंधारे ने क्रैश वीडियो खुद पोस्ट किया है. कल उनकी महाड में सभा थी. रात होने की वजह से वो वहीं रुक गई थी. आज उन्हें दूसरे सभा स्थल पर ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर आया था.

अंधारे द्वारा साझा की गई लाइव वीडियो रिकॉर्डिंग के अनुसार, हेलिकॉप्टर एक अज्ञात स्थान पर लैंडिंग का प्रयास कर रहा था और अचानक लड़खड़ा गया. जिसके कारण उसने संतुलन खो दिया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि एक निजी हेलीकॉप्टर जो शिवसेना की नेता सुषमा अंधारे को लेने आया था, लैंडिंग के समय अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हेलिकॉप्टर का पायलट हेलिकॉप्टर से कूदने में कामयाब रहे और बच गए.