पार्षद वार्ड क्रमांक 50 श्रीमती कविता नारायण सिंह के प्रयास से जैलगांव चौक में लगा सबमर्सिबल पंप

Submersible pump installed at Jailgaon Chowk due to the efforts of Councilor Ward No. 50 Mrs. Kavita Narayan Singh

दर्री जैलगांव चौक में पानी की गंभीर समस्या को देखते हुए नगर निगम पार्षद वार्ड क्रमांक 50 श्रीमती कविता नारायण सिंह ने निगम आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंप  कर तथा कई बार उन समस्याओं को निगम अधिकारी से गर्मी में पानी आपूर्ति को लेकर चर्चा करते हुए जैलगांव चौक में नल लगाने की बात कही थी जो उनके कई बार प्रयास से निगम के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक पंप लगाई गई जिससे जैलगांव चौक के लोगों ने खुशी जताई। उनका कहना था कि इस पंप के लगने से गर्मियों में जो पानी की कमी होती थी, उससे निजात मिलेगी।