छात्रा ने जहर खाकर दे दी जान,10 वीं में पूरक आने के बाद… जांच में जुटी पुलीस…

Student committed suicide by consuming poison, after getting supplementary marks in 10th… Police started investigation

अंबिकापुर 18 जुलाई 2024। अंबिकापुर में 10 वीं की छात्रा ने जहर खाकर खुदकुशी कर लिया, इस घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है,छात्रा ने सुसाईड क्यों किया इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है, वहीं सूचना मिलते ही पुलीस मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक़ छात्रा बलरामपुर जिले के इंद्रपुर गांव की रहने वाली थी,जो जहर सेवन कर खुदकुशी कर लिया… बताया जा रहा है कि छात्रा 10 वीं की परीक्षा में पूरक आई थी, जिसके बाद उसका भाई ठीक से पढ़ाई करने बोलता था।

जानकारी के मुताबिक इसी बात से नाराज छात्रा ने जहर सेवन कर लिया जिन्हें गंभीर हालत में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था,जहां इलाज के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया… छात्रा की मौत से परिजनों का रो, रोकर बुरा हाल है।