महिला टीचर से बात कर छात्र ने किया सुसाइड, मोबाइल पुलिस के कब्जे में

Student commits suicide after talking to female teacher, mobile in police custody

बलरामपुर,31दिसंबर 2024 । जिले के राजपुर थाना इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक 12वीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है

और परिजनों से पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने जांच के दौरान सबसे पहले मृतक छात्र का मोबाइल फोन अपने कब्जे में लिया। प्रारंभिक जांच में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। बताया जा रहा है कि छात्र का अपने स्कूल की एक महिला शिक्षक से संपर्क था। दोनों के बीच फोन पर बातचीत होती थी। सबसे अधिक हैरान करने वाली बात यह है कि छात्र ने आत्महत्या से पहले आखिरी कॉल उसी महिला शिक्षक से की थी। इस बात को ध्यान में रखते हुए, पुलिस अब उक्त शिक्षक से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।