छात्रा पर ब्लेड से हमला,स्कूल से घर लौटने के दौरान सरफिरे युवक मारा ब्लेड,

Student attacked with a blade, while returning home from school a crazy youth attacked her with a blade,

दुर्ग 20 फरवरी 2024।दुर्ग में स्कूल से घर लौट रही छात्रा पर सरफिरे युवक ने ब्लेड से हमला कर दिया,इस हमले में छात्रा गंभीर रुप से घायल हो गई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक मामला दुर्ग के उतई थाना इलाके की बताई जा रही है, जहां स्कूल से घर लौट रही एक छात्रा के गर्दन पर सनकी युवक ने ब्लेड से हमला कर उसे घायल कर दिया, छात्रा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर,आरोपी युवक की तलाश कर रही है।