बिजली चोरी पर सख्ती, 120 पर चोरी के प्रकरण दर्ज 608 के कनेक्शन काटे

मुरैना। बिजली चोरी करने वाले एवं बिजली का बिल नहीं चुकाने वालों पर बिजली कंपनी सख्त कार्रवाई करने लगी है। पांच लाख से अधिक के बकायदारों के खिलाफ बिजली कंपनी कुर्की की कार्रवाई की तैयारी कर रही है, इसी बीज बिजली चोरों के खिलाफ भी पूरे जिले में अभियान चलाया जा रहा है।


इस अभियान के तहत बीते एक सप्ताह में बिजली कंपनी ने 120 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी के प्रकरण दर्ज किए हैं, वहीं 608 लोगों की घर या दुकान की बिजली गुल कर दी है। कार्रवाई के दौरान एक करोड़ रुपये से ज्यादा का राजस्व भी बिजली कंपनी काे मिला है। बिजली कंपनी ने अभियान के तहत मुरैना शहर के गणेशपुरा जोन में नैनागढ़ रोड, प्रेमनगर, पुरानी हाउसिंग बोर्ड कालोनी, जौरी रोड, बैरियर चौराहा, सोलंकी पेटोल पंप के पीछे कुशवाह कालोनी में चेकिंग की गई, जिसमें 10 लाख राशि की वसूल की गई। 18 घरों में बिजली चोरी होती पाई गई, जिस कारण 18 लोगों पर बिजली चोरी के प्रकरण बनाय गए। इतना ही नहीं बकायदारों के 115 कनेक्शन काटे गए।

मुरैना शहर की संजय कालोनी, सिकरवारी बाजार, लोहार गली, जीवाजीगंज, एमरोड रोड, बालनिकेतन रोड, गोपालपुरा, वनखण्डी में चैकिंग की गई, जहां आठ बिजली चोरी के प्रकरण बने, 40 घर व दुकानों के बिजली कनेक्शन काटे गए।

इन क्षेत्रों में बकायदारों से 40 लाख की वसूली भी हुई


दत्तपुरा जोन में परशुराम कॉलोनी, माधौपुरा, बडोखर, रामनगर, जैन बगीची उत्तमपुरा, सिंघल बस्ती, सुभाष नगर में 10 लाख राशि की वसूली गई, 14 चोरी के प्रकरण बनाय बने और 106 कनेक्शन काटे गए हैं अंबाह कस्बे के पोरसा रोड, पिनाहट रोड, मुरैना रोड, सिनेमा रोड पर 18 चोरी के प्रकरण बनाय गए, 60 कनेक्शन काटे गए हैं पोरसा शहर में सब्जी मण्डी रोड, भिण्ड रोड, अटेर रोड, खण्डा रोड पर चेकिंग के दौरान 12 लाख राशि की वसूली गई, 12 चोरी के प्रकरण बने और 135 कनेक्शन काटे गए।

सबलगढ शहर में संतर नंबर एक, दो और पांच के रामपुर रोड, रानी कुआं रोड, आदर्श कालोनी में 7 लाख वसूली की गई, 10 चोरी के प्रकरण बने और 35 के बिजली कनेक्शन काटे गए हैं। जौरा शहर में कोलीपाडा, भगत सिंह कालोनी, मैन मार्केट, पचबीघा रोड, संजय नगर, कलारी रोड, रामनगर, सोभाराम का पुरा, पगारा रोड, एमएस रोड पर चेकिंग के दौरान 24 लाख राशि की वसूली गई, 28 चोरी के प्रकरण बने हैं एवं 95 कनेक्शन काटने की कार्रवाई हुई। कैलारस शहर में 12 चोरी के प्रकरण 22 कनेक्शन काटे गए। बानमौर में 15 चोरी के प्रकरण बने 25 कनेक्शन काटे गए। बिजली चोरी करते पाए जाने वालों के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत केस दर्ज किया जा रहा है।