जांजगीर-चांपा में यातायात पुलिस की सख्त कार्रवाई: बुलेट में मोडिफाई साइलेंसर और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर शिकंजा…

Strict action by traffic police in Janjgir-Champa: Crackdown on those with modified silencers in Bullet and those driving under the influence of alcohol…

जांजगीर-चांपा,26अक्टूबर । सड़क दुर्घटनाओं और ध्वनि प्रदूषण को रोकने के उद्देश्य से जांजगीर-चांपा यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की है। इस अभियान के तहत प्रेशर हॉर्न, मोडिफाई साइलेंसर लगाकर बुलेट चलाने वालों और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए हैं।फिल्म समीक्षा

पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उदयन बेहार के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में एक ही दिन में 07 बुलेट चालकों को पकड़ा गया, जो मोडिफाई साइलेंसर लगाकर वाहन चला रहे थे। पुलिस ने मौके पर ही उनके वाहनों से साइलेंसर निकलवाकर सख्त समझाइश दी।

इसके साथ ही 04 ऐसे वाहन चालकों को भी गिरफ्तार किया गया, जो शराब के नशे में वाहन चला रहे थे। इन चालकों के वाहनों को जब्त करते हुए उनके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

यातायात पुलिस के अनुसार, यह अभियान सड़क सुरक्षा और ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के दृष्टिकोण से चलाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि दोबारा मोडिफाई साइलेंसर लगाकर वाहन चलाने या नशे में वाहन चलाते पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

अभियान के दौरान पुलिस ने बिना हेलमेट मोटर सायकल चलाने, बिना सीट बेल्ट के चारपहिया वाहन चलाने, ट्रिपल सवारी करने, तेज गति से वाहन चलाने और नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा करने जैसे यातायात उल्लंघनों पर भी कार्रवाई की है।

यातायात पुलिस जांजगीर ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें।
पुलिस की अपील के अनुसार —

  • शराब के नशे में वाहन न चलाएं।
  • तेज गति से वाहन न चलाएं।
  • हेलमेट पहनकर ही मोटर सायकल चलाएं।
  • ट्रिपल सवारी से बचें।
  • मालवाहक वाहनों में सवारी न बैठाएं।
  • नींद या नशे की स्थिति में वाहन चलाने से परहेज करें।
  • नाबालिगों को वाहन न चलाने दें।

पुलिस का कहना है कि जनसहयोग और जागरूकता से ही सड़क हादसों को रोका जा सकता है। यातायात नियमों का पालन न केवल व्यक्ति की सुरक्षा बल्कि समाज की सुरक्षा से भी जुड़ा है।