जांजगीर में ट्रैफिक पुलिस की कड़ी कार्रवाई: एक दिन में 54 वाहन चालक पकड़े गए…

Strict action by traffic police in Janjgir: 54 drivers caught in one day…

जांजगीर-चांपा ,11नवंबर 2025 । जांजगीर-चांपा पुलिस ने 11 नवंबर को जिलेभर में विशेष यातायात चेकिंग अभियान चलाया। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और नियमों का पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाए गए इस अभियान में बड़ी संख्या में नियम तोड़ते वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई।

पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) उदयन बेहार के नेतृत्व में हाईवे, मुख्य मार्गों और शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सघन चेकिंग की गई।

अभियान के दौरान पुलिस ने शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 06 चालकों को पकड़ा। सभी के वाहनों को जप्त कर उनके विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई। इसके अलावा बिना हेलमेट, ट्रिपल सवारी, तेज रफ्तार, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग, मालवाहक में सवारी बैठाने सहित विभिन्न उल्लंघनों पर कुल 48 वाहन चालकों के विरुद्ध भी कार्रवाई करते हुए समन शुल्क वसूला गया।

जिला पुलिस ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे। पुलिस ने आम नागरिकों से नियमों का पालन कर सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने की अपील की है।