छत्तीसगढ़ में वंदे भारत पर पथराव, 5 युवक गिरफ्तार

Stone pelting on Vande Bharat in Chhattisgarh, 5 youths arrested

महासमुंद, 14 सितम्बर 2024/शुक्रवार को ट्रायल रन पर विशाखापट्टनम से वापस लौट रही वंदे भारत ट्रेन पर पथराव होने की खबर है। यह घटना बागबाहरा में हुई जहां 5 युवकों ने चमचमाती ट्रेन पर पत्थर फेंकें। इसमें तीन कोच के विंडो क्रेक हुए।

पांच में से तीन युवक बागबाहरा से बताए गए हैं। बागबाहरा आर पी एफ ने 5 को पकड़ा और जमकर पिटाई के बाद गिरफ्तार किया।

आरपीएफ आज सभी को रायपुर न्यायालय में पेश करेगी। यहां बता दें कि इससे पहले बिलासपुर नागपुर वंदेभारत एक्सप्रेस पर भी भिलाई के आसपास पत्थर बाजी होती रही है।