राज्य स्तरीय सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आगाज आज,15 जिलों के 300 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

State level sub junior Taekwondo competition starts today, 300 players from 15 districts are participating

राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने अपने किक के जादू का करेंगे प्रदर्शन*

कोरबा , छत्तीसगढताइक्वांडो संघ व जिला ताइक्वांडो संघ  कोरबा के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न होगा ताइक्वांडो का महाकुंभ।
23 नवंबर से सबजूनियर राज्य स्तरीय स्पर्धा का आयोजन स्याहीमुढ़ी स्थित सीपेट भवन परिसर में किया जाएगा।

    जिले के सीपेट भवन
परिसर में आयोजित इस स्पर्धा में छत्तीसगढ़ प्रदेश के 15 जिलों से लगभग 300 से अधिक खिलाड़ी और 50से अधिक ऑफिशियल्स शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी ने बताया कि इसमें मेजबान कोरबा जिले के अलावा बिलासपुर ,रायपुर, दुर्ग ,धमतरी ,सरगुजा ,जशपुर,रायगढ़ ,जांजगीर चांपा, सारंगढ़, बस्तर,कोरिया,मनेंद्रगढ़ , सूरजपुर सहित अन्य जिलों के खिलाड़ी अपनी कौशल का प्रदर्शन करते नजर आएंगे ।
साथ ही स्पर्धा का उद्घाटन महापौर राजकिशोर प्रसाद व विशिष्ट अतिथि के रूप हितानंद अग्रवाल नेता प्रतिपक्ष एवं  ज़िला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नौशाद खान शिरकत  सुबह 11 बजे करेंगे।
प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सबजूनियर खिलाड़ियों को फेडरेशन की ओर से आयोजित राष्ट्रीय  प्रतियोगिता में  भाग लेने मौका दिया जाएगा। इस आयु वर्ग के टॉप स्कोरर खिलाड़ी को देश की ओर से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका भी मिलता है। सबजूनियर स्तर पर केवल राष्ट्रीय स्पर्धा ही होती है।

बॉक्स :–आपातकालीन व्यवस्था व खिलाड़ियों के लिए 24 घंटे एंबुलेंस और चलित चिकित्साल की व्यवस्था भी आयोजकों द्वारा की गई है। 

Box:– शाम कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत और पुलिस कप्तान  सिदार्थ तिवारी  सहित एन टी पी सी कोरबा के प्रमुख  पहुँच कर उत्साहवर्धन कर आज के विजेता खिलाड़ियो को मेडल से पुरस्कृत करेंगे