राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सहायक ग्रेड-तीन के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता के संबंध में संशोधन

State Legal Services Authority has relaxed the requirement of 5000 depression speed certificate in Hindi or English for the post of Assistant Grade-3.

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सहायक ग्रेड-तीन के पद हेतु हिन्दी अथवा अंग्रेजी में 5000 की डिप्रेशन की गति के प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को किया गया शिथिल

कोरबा/छत्तीसगढ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के द्वारा जारी सहायक ग्रेड-तीन के पद हेतु अब हिन्दी अथवा अंगे्रजी में 5000 की डिप्रेश्न की गति के प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को शिथिल किया गया है, उक्त जानकारी सालसा के सदस्य सचिव आनंद प्रकाश वारियाल द्वारा दी गई है।
गौरतलब है कि सालसा के द्वारा विभिन्न रिक्त पदों के साथ-साथ सहायक ग्रेड-तीन/कम्प्यूटर आपरेटर/प्रोसेस राईटर के पद हेतु दिनांक 08.09.2023 को विज्ञापन जारी किया गया था, जिसकी अंतिम तिथि 09.10.2023 थी।
सहायक ग्रेड-तीन/कम्प्यूटर आॅपरेटर/प्रोसेस राईटर के पद हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के अंतर्गत मान्यता प्राप्त मंडल/संस्था अथवा छत्तीसगढ शीघ्रलेखन मुद्रलेखन परीक्षा परिषद से (कम्प्यूटर एवं साफ्टवेयर के माध्यम से) हिन्दी अथवा अंग्रेजी मुद्रलेखन में 5000 की डिप्रेशन प्रति घंटा का प्रमाण पत्र संबंधी शैक्षणिक योग्यता को विलोपित कर संशोधित/शुद्धि पत्रक का विज्ञापन जारगी करते हुए पात्र अभ्यर्थियों से दिनांक 22.01.2024 से दिनांक 27.01.2024 को शाम 05 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। विज्ञापन की शेष शर्तें पूर्ववत रहेंगी। पूर्व में जो अभ्यर्थी उक्त पद हेतु आवेदन प्रस्तुत कर चुके हैं उन्हें पुनः आवेदन प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है। अधिक जानकारी के लिए सालसा की शासकीय वेबसाईट cgslsa.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।