सत्संग के दौरान मची भगदड़, महिलाएं सहित 50 से ज्यादा की मौत, कई गंभीर…

Stampede during satsang, more than 50 people including women died, many seriously injured…

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फुलराई में भोलेबाबा का प्रवचन चल रहा था। इस दौरान सत्संग की समाप्ति के बाद हजारों की संख्या में बाहर निकल रही भीड़ के बीच भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में लगभग 40 महिलाओं सहित 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में कई महिला समेत कई बच्चों के शामिल होने की बात कही जा रही है।

सीएम योगी ने घटना का लिया संज्ञान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में हुई घटना का संज्ञान लेते हुए अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। साथ ही पुलिस प्रशासन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर भेजकर राहत कार्य तेज करने और घायलों के इलाज आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।