विकसित भारत के निर्माण में खेल एवं खिलाड़ियों की अहम भूमिका – मंत्री लखन देवांगन जी

Sports and players play an important role in building a developed India – Minister Lakhan Dewangan

60 खिलाडी एवं प्रशिक्षक हुए सम्मानित।

कोरबा, 04 जून । छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के तत्त्वधान में सी एम ए लिकबक्सिंग एकेडमी में दिनाक 3 जून 2024 को में गत 11वी राज्य स्तरीय किकबाक्सिंग प्रतियोगिता कोरबा , रायपुर एवं पुणे में आयोजित राष्ट्रीय किकबाक्सिंग स्पर्धा के पदक प्राप्त खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।


छत्तीसगढ़ किकबाकसिंग एसोसिएशन के संस्थापक एवं कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा ने बताया कि उक्त सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री मा. लखन देवांगन देवांगन जी ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इन्होंने एकेडमी के प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर राज्य को देश में सेकंड रनर अप ट्राफी जितने पर बधाई दी। इन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विकसित भारत के निर्माण में सभी आयामों के साथ साथ खेल और खिलाड़ियों की भी अहम भूमिका है। किकबाक्सिंग खेल से मनोबल बढ़ता है और इस खेल के विकास के लिए वे हर संभव सहयोग करते रहेंगे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी एवं क्रीड़ा भारती के संयोजक बलाराम विश्वकर्मा ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। जिले एवं राज्य की टीम के सभी खिलाड़ियों एवं आफिशियल के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर किकबाक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगनलाल मूंदड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा, महासचिव आकाश गुरुदीवान, जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, जिला खेल अधिकारी दिनु पटेल, रामकृपाल साहू, क्रीड़ा अधिकारी के आर टण्डन, क्रीड़ा भारती कोरबा के अध्यक्ष बलराम विश्वकर्मा, सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीती मिश्रा, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी ,प्रतिभा राय,अंतराष्ट्रीय रेफरी देवसागर साहू,प्रभात साहू, विकास नामदेव, रितेश साहा, अशोक साहू, जुनैद आलम, रमेश साहू, लोकिता चौहान, अंकुश लाल यादव, पूजा पांडेय,सानू मेहराज, मो आसिफ, शुभम यादव, हिमांशु यादव, सोमेश साहू, तुषार सिंह, रमनदीप सिंह, आदित्या पाल एवं खेलप्रेमियों ,अभिभावकगण ने शुभकामनाएं दी। मं