बिलासपुर में रफ्तार का कहर; दो बाइक सवारों में जबरदस्त भिड़ंत, दो की मौके पर मौत

Speed ​​wreaks havoc in Bilaspur; two bike riders collide fiercely, two die on the spot

बिलासपुर, 30 मई 2024। बिलासपुर में रफ्तार का कहर जारी है, यहां तेज रफ्तार दो बाइक सवारों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई, इस हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई. घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के बैमानगोई स्थित खपरा खोल मेन रोड की बताई जा रही है. मौके पर 108 संजीवनी एक्सप्रेस और पुलिस टीम पहुंची है l

जानकारी के अनुसार, इस हादसे में बाइक सवार विकास और समीर ने मौके पर दम तोड़ दिया है, तो दूसरी बाइक में सवार आकाश की जान बाल बाल बची. मौके पर 108 संजीवनी एक्सप्रेस और पुलिस टीम पहुंची है. फ़िलहाल पुलिस आगे की काईवाई में जुट गई है l