उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली में विशेष लोक अदालत आयोजन

Special Lok Adalat organized in Supreme Court, New Delhi

कोरबा/माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली के निर्देशानुसार दिनांक 29 जुलाई 2024 से 03 अगस्त 2024 तक ‘‘ विशेष लोक अदालत’’  का आयोजन उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली में किया जाना है। विशेष लोक अदालत हेतु माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली में लंबित राजीनामा योग्य चिन्हांकित कुल 9 प्रकरणों की सूची प्राप्त हुई है।  चिन्हांकित प्रकरणों को राजीनामा के माध्यम से निराकृत कराये जाने की संभावना तलाशने तथा उन्हें लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों को निराकृत कराया जाने का प्रयास करते हुये विशेष लोक अदालत की प्रीसिंटिंग की कार्यवाही किये जाने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को निर्देशित किया गया है।
तत्संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली में आयोजित होने वाली  विशेष लोक अदालत हेतु चिन्हांकित प्रकरणों में संबंधित पक्षकारों को नोटिस/समंस जारी किया गया है।
जो भी पक्षकार माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली में आयोजित होने वाले विशेष लोक अदालत में अपना प्रकरण सुलह, समझौते के माध्यम से निराकरण कराना चाहते है वे संबंधित माननीय न्यायालय में संपर्क कर इस अवसर का लाभ उठावें।