छेरछेरा पर्व पर सर्वमंगला पुलिस की विशेष पहल : यातायात नियमों का पालन करने किया गया जागरूक, भेंट किया गया लाल गुलाब

Special initiative of Sarvamangala Police on Cherchera festival: Made aware to follow traffic rules, red roses were presented

कोरबा, 13 जनवरी 2025। जिले के सर्वमंगला चौकी पुलिस लगातार अलग-अलग अंदाज में लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है आज छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पर्व छेरछेरा के अवसर पर सर्वमंगला पुलिस ने एक विशेष पहल की है।

यातायात नियमों का पालन करने के लिए सर्वमंगला पुलिस ने सर्वमंगला चौक के पास राहगीरों को लाल गुलाब भेंट कर यातायात नियमों का पालन करने का निवेदन किया और साथ ही लोगों को जागरुक भी किया ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके हर पर्व को एक नया अंदाज में मनाने का प्रयास सर्वमंगला पुलिस द्वारा किया जाता रहा है।

चौकी प्रभारी विभव तिवारी ने राहगीरों को छेरछेरा पर्व की बधाई देते हुए हेलमेट और यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की है