ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से धारदार व बटन दार चाकू तथा पिस्टल मंगाने वाले के विरुद्ध चलाया गया विशेष अभियान 18 धारदार हथियार और  पिस्टल बरामद…

Special campaign launched against those who order sharp edged and buttoned knives and pistols from online shopping sites. 19 sharp edged weapons and pistols recovered

कोरबा/कोरबा पुलिस अवैध कार्यों में लिप्त लोगों पर कार्यवाही कर रही है, इसी तारतम्य में अवैध रूप से धारदार हथियार बटन दार चाकू इत्यादि रखने वालों पर भी नजर रखी जा रही है, चूंकि इस प्रकार के हथियारो से अपराध घटित करने एवं अनेक प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की संभावनाएं बनी रहती है। कई ऑनलाइन शॉपिंग साइट से भी इस प्रकार के हथियार मांगे जाने की सूचना पर, साइबर सेल के माध्यम से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर, ऐसे व्यक्तियों की सूची प्राप्त की गई,

जिन्होंने इस प्रकार के हथियार मंगाए हैं,ऐसे लोगों से संपर्क कर उनके हथियार बरामद किए गए, तथा उन सभी को इस प्रकार के हथियार मगाने का कारण पूछा गया, जिसमें कुछ लोगों द्वारा घरेलू कार्य एवं कुछ युवकों द्वारा फैशन के कारण इस प्रकार के डिजाइनर चाकू इत्यादि मंगाये थे। सभी को बरामद किया गया एवं इनके धारकों को समझाइश दिया गया  इस प्रकार के हथियार नहीं मंगवाने की समझाइए दी गई। साइबर सेल द्वारा की गई इस कार्यवाही में लगभग 18 चाकू एवं 1  पिस्टल बरामद किया गया है, जिसमें कुछ छोटी कुछ बटन दार चाकू शामिल है।