जिला अस्पताल सह चिकित्सा महाविद्यालय में स्वच्छता पर दिया जा रहा विशेष ध्यान 

Special attention is being given to cleanliness in the District Hospital cum Medical College

कोरबा 09 अक्टूबर 2024/ जिले के स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय में नगर निगम कोरबा द्वारा मरीजों को मौसमी बीमारियों से सुरक्षित रखने हेतु विभिन्न स्वच्छता गतिविधियां की गई।

जिसके अंतर्गत मक्खी, मच्छरों तथा नालियों से उत्पन्न होने वाली बीमारियों के संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए नालियों की सफाई एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। साथ ही सीवरेज की साफ-सफाई करते हुए पानी निकासी हेतु उचित प्रबंध किया गया। मच्छरों से होने वाले मलेरिया व डेंगू जैसी बीमारियों से रोकथाम एवं बचाव के लिए डी.डी.टी. का भी छिड़काव किया गया।