सरकंडा थाना सहित सिटी कोतवाली के थानेदार का बदला प्रभार  SP ने 7 निरीक्षकों का किया तबादला,

SP transferred 7 inspectors, changed the charge of Sarkanda police station and City Kotwali police station in-charge

बिलासपुर 23 नवंबर 2024। बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह ने आज 7 निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी किया है। आपको बता दे सरकंडा थाना में तहसीलदार से मारपीट के बाद थाना प्रभारी तोप सिंह को एसपी ने पहले ही लाइन अटैच कर दिया था। इसके बाद से खाली पड़े थाने का चार्ज अब एसपी ने निरीक्षक निलेश पांडेय को दिया है। इसी तरह कोतवाली थाना इंचार्ज सुम्मत राम साहू को सिविल लाइन का थाना प्रभारी बनाया गया है, जबकि रक्षित केंद्र से निरीक्षक विवेक पांडेय को सिटी कोतवाली का जवाबदारी दी गयी है। देखिये पूरी लिस्ट किसे कहा किया गया तबादला…