SP ने गुंडों-बदमाशों की क्लास ली….

SP took class of goons and scoundrels….

रायपुर,10 फरवरी । राजधानी में अपराधियों पर नकेल कसने और शहर में शांति बनाए रखने के लिए एसपी संतोष सिंह अपने एक्शन में आ गए हैं। आपको बता दें कि सोशल पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं एसपी संतोष सिंह , अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने शहर के गुंडे बदमाशों को सिटी कोतवाली बुलाकर क्लास ले डाली।

उन्होंने सभी गुंडो बदमाशों से पूछा की उन्होंने कितने अपराध किए हैं और कितने समय पहले अपराध किए हैं। उनके साथ कलेक्टर डॉ गौरव सिंह भी थे। उन्होंने ने भी अपराध करने वालों पर कठोर कार्रवाई की बात कही।

गौर हो कि राजधानी में बीते कुछ समय से लगातार अपराध में बढ़ोतरी हो रही थी। ऐसे में एसपी संतोष सिंह का एक्शन में आना चर्चा में है बताया जा रहा है कि वो लगातार शहर की गतिविधियों को लेकर गंभीरता से मोनिटरिंग कर रहे हैं ताकि अपराध पर नियंत्रण किया जा सके। आईपीएस संतोष सिंह को 9 जिलों में कप्तानी का लंबा अनुभव है।