SP मोहित गर्ग द्वारा लंबित मामलों सहित जुआ सटटा सहित नशीले पदार्थों व अवैध शराब के अभियान की गई समीक्षा

राजनांदगांव, 12 मई। गत दिवस पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजनांदगांव के सभागार में (राजपत्रित अधिकारी पुलिस) एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली गई ।जिसमें कानून व्यवस्था एवं अपराधों के संबंध में जानकारी ली गई अपराधों पर नियंत्रण एवं आसामाजिक तत्वों, नशीले पदार्थो की खरीदी बिकरी, गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश पर अंकुश लगाने के लिए संदिग्ध लोगों की पहचान कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए।

थानों पर लंबित विवेचनाएं, विशेषकर एससी एसटी एक्ट, महिला संबंधी अपराध, पॉक्सो एक्ट आदि की समीक्षा की गई। जितने भी मर्ग पेंडिंग है उसका शीघ्र निराकरण करने हेतु हिदायत दी गई, धोखाधड़ी/चिटफंड़ से संबंधित अपराधों के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही करने एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने हेतु हिदायत दी गई।

मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल आपरेशन मुकेश ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, एसडीओपी डोंगरगांव दिलीप सिसोदिया, एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम व जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारीगण उपस्थित थे।